您现在的位置是:आज तापमान कितना है >>正文

हाथरस दंगे के आरोपी रऊफ को केरल की जेल से UP ला रही STF

आज तापमान कितना है15632人已围观

简介पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के स्टूडेंट विंग यानी कि CFI के जनरल सेक्रेटरी रऊफशरीफ को यूपी एसटीएफ उ ...

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के स्टूडेंट विंग यानी कि CFI के जनरल सेक्रेटरी रऊफशरीफ को यूपी एसटीएफ उत्तर प्रदेश लेकर आ रही है. रऊफशरीफ को केरल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया जा रहा है. शरीफ एर्नाकुलम जेल में बंद था. बता दें कि PFI स्टूडेंट विंग के नेता पर यूपी के हाथरस में दंगे की साजिश और विदेशी फंडिंग का आरोप है. इसके अलावा यूपी में CAA और NRC के दौरान भड़के दंगों में रऊफशरीफ की भूमिका संदिग्ध मानी गई. ऐसे में इन सभी मामलों के बारे में STF उससे पूछताछ करेगी.यूपी STF मथुरा में दर्ज UAPA के केस में रऊफशरीफ को प्रोडक्शन वारंट पर ला रही है. मालूम हो कि रऊफको भारत से फरार होने की कोशिश के दौरान ED ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ ED ने कुछ दिन पहले चार्जशीट दाखिल की है.मथुरा जाते समय 4 CFI के सदस्य गिरफ्तार हुए थे. इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी,हाथरसदंगेकेआरोपीरऊफकोकेरलकीजेलसेUPलारही जिसके बाद से ये संगठन यूपी पुलिस की रडार पर आ गया. STF सूत्रों के मुताबिक, रऊफशरीफ से न सिर्फ हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश के बारे में पूछताछ होगी, बल्कि CAA व NRC प्रोटेस्ट के दौरान यूपी में जो दंगे हुए थे उस बारे में भी पूछताछ होगी. STF रविवार को रऊफको मथुरा की कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी.

Tags:

相关文章



友情链接