您现在的位置是:पीएम किसान निधि योजना >>正文

ओला-उबर ने दाम बढ़ाए, अब दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की चेतावनी, 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे

पीएम किसान निधि योजना7649人已围观

简介दिल्ली में ओला-उबर का सफर पहले की तुलना में काफी महंगा हो चुका है. सीएनजी के बढ़े दामों की वजह से दो ...

दिल्ली में ओला-उबर का सफर पहले की तुलना में काफी महंगा हो चुका है. सीएनजी के बढ़े दामों की वजह से दोनों ही कैब सर्विस कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब इस बीचदिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की तरफ से भी बड़ी मांग रख दी गई है. कहा गया है किसीएनजी पर सब्सिडी दी जानी चाहिए. मांग नहीं मानने पर 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है.बताया गया है किदिल्ली सरकार पर दवाब बनाने के लिए राजधानी के ऑटो,ओलाउबरनेदामबढ़ाएअबदिल्लीऑटोरिक्शासंघकीचेतावनीअप्रैलसेहड़तालपरजाएंगे टैक्सी और कैब चालक संघों ने 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इस बारे मेंदिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा और वे 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि, सीएनजी की कीमत हर दिन बढ़ रही है और सरकार से हम 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने की मांग कर रहे हैं.अब ये मांग भी तब उठाई गई है जब दिल्ली में ओला-उबर ड्राइवर द्वारा भी विरोध किया जा रहा है. कैब सेवाओं देनी वाली कंपनियों री ओर सेइजाफा जरूर किया गया हैलेकिन अब भीकुछ जगहों पर प्रदर्शन जारी है. इस वजह से ओला-उबर की सर्विस काफी महंगी हो गई है. अब इस बीचदिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की हड़ताल वाली चेतावनी लोगों के लिए मुसीबत और ज्यादा बढ़ा सकती है.जानकारी के लिए बता दें किदिल्ली में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से भी कम समय में सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. सीएनजी की कीमतें ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं, जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के दाम71.61 रुपये हो गए हैं. इसके अलावानोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की ताजा कीमतें 74.17 रुपये प्रति किलो हो गई है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 78.84 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी बिक रही है.

Tags:

相关文章



友情链接