您现在的位置是:ऑरेंज कैप >>正文
Lionel Messi Retirement: लियोनेल मेसी का संन्यास पर बड़ा ऐलान, आखिरी वर्ल्ड कप होगा कतर 2022
ऑरेंज कैप2人已围观
简介अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉल लियोनेल मेसी ने अपने फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है. मेसी ने ऐलान किया है ...
अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉल लियोनेल मेसी ने अपने फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है. मेसी ने ऐलान किया है कि साल 2022 में होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा. यानी इस वर्ल्ड कप के बाद वह कभी भी संन्यास ले सकते हैं,लियोनेलमेसीकासंन्यासपरबड़ाऐलानआखिरीवर्ल्डकपहोगाकतर क्योंकि इसके बाद अगला वर्ल्ड कप चार साल के बाद ही होगा.अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कन्फर्म किया है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल हुआ कि क्या यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है, तब उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल आखिरी है. बता दें कि 2022 के बाद अगला फुटबॉल वर्ल्डकप 2026 में होगा और तब लियोनेल मेसी की उम्र 39 साल हो चुकी होगी. यही कारण है कि उन्होंने अभी से ही आखिरी वर्ल्डकप की बात कन्फर्म कर दी है.35 साल के लियोनेल मेसी ने कहा कि मैं शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस कर रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि वर्ल्डकप से पहले भी मेरा सीजन अच्छा होगा. यह पहली नहीं होपाया था, मैंने चोट के बाद वापसी की है और अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. अब तो मैं सिर्फ वर्ल्डकप के दिन गिन रहा हूं, सच तो यह है कि जैसे-जैसे वक्त नज़दीक आ रहा है नर्वसनेस बढ़ रही है.लियोनेल मेसी ने कहा कि यह आखिरी वर्ल्डकप है, ऐसे में वह चाहते हैं कि सबकुछ बढ़िया हो. एक तरफ उनसे इंतज़ार नहीं हो रहा है और दूसरी तरफ वह काफी नर्वस भी हैं.लियोनेल मेसी की गिनती सिर्फ मौजूदा वक्त ही नहीं बल्कि ऑल टाइम ग्रेट फुटबॉलर्स में होती है. इंटरनेशनल फुटबॉल में उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 90 गोल दागे हैं. इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117 गोल)के नाम है.अगर क्लब फुटबॉल की बात करें तो लंबे वक्त तक बार्सिलोना क्लब के लिए खेलने वाले लियोनेल मेसी इस वक्त पेरिस सेंट जर्मन क्लब का हिस्सा हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने बार्सिलोना को छोड़ा था. बार्सिलोना के लिए मेसी ने कुल 474 गोल किए, जबकि पीएसजी के लिए वह अभी तक 11 गोल कर चुके हैं.
Tags:
转载:欢迎各位朋友分享到网络,但转载请说明文章出处“परम वीर चक्र विजेता लिस्ट”。https://www.glossgarage.in/news/066d399841.html
相关文章
नौकरी में मस्ती-3
ऑरेंज कैपप्रेषक : विक्रम शर्माफिर घोड़ी बना कर उसके मम्मे दबाते हुए उसकी चूत में मैंने अपना सारा माल निकाल दिय ...
阅读更多कॉलेज टीचर को गर्लफ्रेंड बना कर चोदा
ऑरेंज कैपमैं एक कॉलेज में टीचर हूँ. एक नयी टीचर कॉलेज में आयी तो मेरी उससे दोस्ती हो गयी. मैंने उससे दोस्ती क ...
阅读更多सावधानी हटी, दुर्घटना घटी-2
ऑरेंज कैपट्रैफिक इंस्पेक्टर से बीच सड़क में चूत चुदवाने के बाद बाइक वाले ने भी मेरी चूत चोदने की तैयारी कर ली ...
阅读更多
热门文章
最新文章
友情链接
- मेरी सहकर्मी वंशिका
- गर्मी का इलाज
- मैंने प्यार किया
- मेरी जवानी की गलतियाँ-1
- जीजा ने मेरा जिस्म जगाया-4
- दोपहर में पूजा का मजा-2
- पूरा साल देती रहना
- तीन चुम्बन-3
- चूत की आग के लिए मैं क्या करती-1
- मोऽ से छल किये जा … सैंयां बे-ईमान-4
- योग की अदायें- 2
- मम्मा की तरह
- बहुत जोर से करते हो
- पापा ने साड़ी पहनना सिखाया
- आखिर मैंने भी चोद दिया
- किराए का कमरा और पी जी की लड़कियाँ-2
- मामी ने गाण्ड मरवाई
- जंगल में मंगल
- प्रेस वाले से गांड मरवाई
- सब कुछ करना होता है !
- कॉलेज़ की दोस्त
- बस के सफ़र में पहला सेक्स सफ़र
- शादीशुदा गर्लफ्रेंड
- नीचे की चीज़
- फ़ार्म हाउस में मम्मी
- मस्तानी लौन्डिया-5
- अन्तर्मन की आग
- मेरी माँ सेक्सी माँ-2
- शादीशुदा औरत के साथ चुदाई