您现在的位置是:आईपीएल 2023 मैच लिस्ट >>正文

दूल्‍हा चुनने में मलिका को गाइड करेंगे महेश भट्ट

आईपीएल 2023 मैच लिस्ट9人已围观

简介डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट अकसर रियलिटी शो में आने के लिए पहचाने जाते हैं. वे सनी लियोन से मि ...

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट अकसर रियलिटी शो में आने के लिए पहचाने जाते हैं. वे सनी लियोन से मिलने बिग बॉस के सेट पर भी पहुंचे थे. इस बार वे लाइफ ओके के शो 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे खयालों की मलिका' में मलिका शेरावत को गाइड करने पहुंचेंगे. इस शो पर वे पहले मेहमान होंगे. शो में आए पहले सेलेब्रिटी गेस्ट महेश भट्ट प्रतिभागियों की परीक्षा लेंगे और मल्लिका के साथ उनकी कंपेटिबिलिटी परखेंगे. सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया,दूल्‍हाचुननेमेंमलिकाकोगाइडकरेंगेमहेशभट्ट 'मलिका महेश भट्ट के प्रति बहुत सम्मान रखती हैं और इसीलिए उन्होंने उन्हें शो पर आमंत्रित किया. वे मलिका को अपनी बेटी की तरह मानते हैं और उन्होंने मलिका का दिल जीतने आए प्रतिभागियों को परखा. वे प्रतिभागियों से बहुत प्रभावित थे और उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट में चार को रोल भी ऑफर किया.' क्या महेश भट्ट का एक्सपीरियंस मलिका शेरावत को उनका सच्चा प्यार खोजने में वाकई मदद कर सकेगा.

Tags:

相关文章



友情链接