您现在的位置是:पॉइंट्स टेबल आईपीएल 2023 >>正文

Laal Singh Chaddha के फेलियर से डरे Shah Rukh Khan, डॉन 3 का ऑफर ठुकराया! इस शर्त पर करेंगे काम

पॉइंट्स टेबल आईपीएल 2023633人已围观

简介2022 में लगता है बॉक्स ऑफिस हिंदी सितारों से रूठा हुआ है. तभी तो बैक टू बैक मूवीज फ्लॉप हो रही हैं. ...

2022 में लगता है बॉक्स ऑफिस हिंदी सितारों से रूठा हुआ है. तभी तो बैक टू बैक मूवीज फ्लॉप हो रही हैं. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह पिटी है. बड़े बड़े सितारों की बिग बैनर फिल्मों का ऐसा हाल देखना शॉकिंग है. हाल ही में रिलीज हुई लाइगर ने बची कुची उम्मीदें भी तोड़ दीं. बॉलीवुड पर मंडराए इस संकटकी वजह से शाहरुख खान ने अहम फैसला लिया है.रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान ने बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हिंदी फिल्मों का हाल देखने के बाद डॉन 3 का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुतााबिक,केफेलियरसेडरेShahRukhKhanडॉनकाऑफरठुकरायाइसशर्तपरकरेंगेकाम किंग खान ने डॉन 3 का ऑफर ठुकरा दिया है. हां आपने, सही सुना. रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया गया है कि शाहरुख खान को ये फिल्म ऑफर हुई थी. जिसे अब उन्होंने करने से मना कर दिया है.ऐसा नहीं था कि शाहरुख खान को डॉन 3की स्क्रिप्टपसंद नहीं आई थी. बात बस इतनी थी कि शाहरुखखान इस स्क्रिप्ट को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नहीं थे. उन्हें पता है डॉन एक आइकॉनिक रोल है. वो इस रोल कोतभी करना पसंद करेंगे जब स्क्रिप्ट के साथ पूरी तरह से कॉन्फिडेंट होंगे. इन दिनों बॉक्स ऑफिस का हाल भीबुरा है.ऐसे में शाहरुख खान किसी भीफिल्म को साइन करने से पहले उसकी सक्सेस को लेकर डबल श्योर होना चाहते हैं. अभी के लिए फरहान अख्तर ने प्रोजेक्ट पर दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है वो दोबारा जब शाहरुख खान से डॉन 3 की स्क्रिप्ट के साथ मुलाकात करेंतो गुडन्यूज सुनने को मिले.डॉन 3 अभी भी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर ही फंसी है. ऐसे में फिल्म को बनने में लंबा वक्त लग सकता है. इसलिए फैंस को किंग खान को बड़े पर्दे पर डॉन केरोल में देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. तब तक के लिए फैंस शाहरुख खान कोपठान, जवान और डंकी में देखकर एंजॉय कर पाएंगे. अगले साल किंग खान की बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. पठान, डंकी और जवान2023 में रिलीज होंगी.तो एक्साइटेड हैं ना आप किंग खान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए.

Tags:

相关文章



友情链接